बाइक स्किड करने से बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल…
सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी स्थित जिओ पेट्रोल पंप के समीप घटी एक सड़क दुर्घटना में बाइक स्किड करने से बाइक सवार 30 वर्षीय सुनील कुमार बास्के गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहरागोड़ा निवासी सुनील आरकेएफएल कंपनी में काम करता है। और दुगनी में किराए के मकान में रहता है।
Advertisements
Advertisements
बृहस्पतिवार की सुबह किसी काम से सीनी गया हुआ था। वापस लौटने के क्रम में दुगनी स्थित जिओ पेट्रोल पंप के समीप सुनील का बाइक स्किड कर गया। जिससे गिरकर सुनील के सिर और पैर में गंभीर चोंटे आई। घटना के बाद घायल सुनील को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया।