Spread the love

मानकी मुंडा भवन के शिलान्यास के बाद बोर्ड गायब! हो रही है कई तरह की चर्चा
– 14 मार्च को सांसद-विधायक ने किया था योजना का शिलान्यास…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला में आये दिन भवन निर्माण विभाग चर्चा में बना रहता है. इस बार चर्चा का कारण शिलान्यास बोर्ड बना. कुचाई में शिलान्यास के चंद घंटे बाद ही योजना का शिलान्यास बोर्ड योजना स्थल से गायब है. यह आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार कुचाई ब्लॉक कैंपस के पास 14 मार्च को भवन निर्माण विभाग की ओर से मानकी मुंडा भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया गया.

शिलान्यास कार्यक्रम स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन तथा स्थानीय विधायक दशरथ गागराई के हाथों संयुक्त रुप से संपन्न हुआ. शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होने के कुछ ही घंटों के बाद कार्यक्रम स्थल से शिलान्यास का बोर्ड गायब पाया गया. इस संबंध में खोजबीन करने पर पता चला कि 14 मार्च को आनन फानन में टेंपोररी तौर पर एक बोर्ड लगा कर योजना का शिलान्यास कराया गया था.

शिलान्यास के पश्चात बोर्ड को विभाग के ही कुछ कर्मी अपने साथ ले गये. विभाग के एक अभियंता ने नाम न प्रकाशित करने के शर्त पर बताया कि जल्दीबाजी में मानकी मुंडा भवन का शिलान्यास कर दिया गया, पक्के तौर पर शिलापट्ट नहीं लगाया जा सका है. बाद में सीमेंटेंड बोर्ड लगाया जायेगा. कुचाई में यह घटना अब चर्चा का विषय बना हुआ है. विभाग के इस क्रियाकलाप पर जन प्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जताया है.

Advertisements

You missed