Spread the love

खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में कुचाई प्रखंड के रोलाहातु पंचायत अंतर्गत कोर्रा (चलन टिकुरा मैदान) में जनता दरबार का हुआ आयोजन।…

कोर्रा, कसराउली तथा डांगिल गाँव के विकास तथा महिलाओं के उत्थान को लेकर की गई चर्चा; विभिन्न गाँव से आए लोगों से प्राप्त शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर समाधान का मिला आश्वासन।

ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर उनसे योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा । कुचाई प्रखंड अंतर्गत रोलाहातु पंचायत के कोर्रा (चलन टिकुरा मैदान) में खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। लोगों की समस्याओं से अवगत होने के उद्देश्य से विधायक दशरथ गागराई एवं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला कार्यक्रम स्थल चलन टिकुरा से कोर्रा ग्राम के अंतिम छोर तक लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। इस क्रम में ग्रामीणों के द्वारा चलन टकुरा गांव से जोम्बरो तक रोड पक्कीकरण, लुदुबेड़ा-कसराउली-डांगिल कोर्रा सरना टोला तक 7km सड़क निर्माण, जोम्बरो-जाम्बिरा-सोड़ा तक 5KM सड़क निर्माण, जोम्बरो मुरूदपीड़ी से गाण्डकीदा बुरूटोला तक 6KM सड़क निर्माण, डॉगिल-कसराउली-तुम्बाउली तक 6KM सड़क निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जम्बरो में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 1 को एनपीएस रेगाबेड़ा में स्थानांतरित करने, कोर्रा ग्राम के सभी टोलों में चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कोर्रा, जावबेडा तथा कसराउली गाँव में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कराने, रोलाहातु पंचायत में निर्मित मोबाईल टावर चालू कराने, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोर्रा का विद्यालय भवन बनवाने, कोर्रा में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराने तथा विद्युतीकरण से वंचित ग्राम/टोला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर ज्ञापन दिया गया।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा ग्रामीणों को उनकी उक्त समस्याओं को हर संभव हल करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री फूलो-झानो आशीर्वाद योजना समेत विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कोर्रा गाँव के ग्रामीणों द्वारा पहली बार किसी उपायुक्त के भ्रमण एवं जनता दरबार की सराहना की गई तथा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का उनके द्वारा गाजे-बाजे एवं नृत्य गान के साथ स्वागत किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने तथा प्रत्येक माह जिला स्तर से वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्य प्रगति का जाँच करने की बात कही।

इस दौरान उपायुक्त ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने, प्रत्येक गाँव में अभियान के तहत वंचित लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने, अभियान के तहत ड्रॉपआउट बच्चों के चिन्हित कर विद्यालय से जोड़ने की बात कही। इसके अतिरिक्त महिलाओं के उत्थान, सभी योग्य किसानों के बीच सहायक उपकरणों, बीज समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। अपने सम्बोधन के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने तथा आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई।

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गाँव-टोलों को प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव तथा प्रखंड मुख्यालय तक ना जा पाने के कारण ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, उन्हें पंचायत स्तर पर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को दूर जाकर राशन लेने सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें गाँव टोला चिन्हित कर राशन उपलब्ध कराई जाएगी। एक गाँव से दूसरे गाँव को जोड़ने वाले सड़को के निर्माण तथा मरम्मत्ती से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु जिला एवं राज्य स्तर से प्रयास किया जायेगा।

मौके पर अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed