Spread the love

झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु जिला टीम का कैंप सात से; गढ़वा में 10 सितंबर से प्रतिस्पर्धा का होगा आयोजन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आगामी 7 सितंबर से अर्जुना स्टेडियम खरसावां में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जिले में पिछले दिनों संपन्न जिला फुटबॉल लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाली इस शिविर में विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा फुटबॉल की बारीकियों एवं तकनीक की जानकारी दी जाएगी।जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर जानकारी दी गई है कि पिछले दिनों संपन्न हुए जिला फुटबॉल लीग में भाग लेने वाले सभी क्लबों के 40 खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर शिविर में आमंत्रित किया जा रहा है।

लीग में चयनित खिलाड़ियों में आर स्पोर्टिंग से सुरेश लोहार, राकेश महतो, अनिल हांसदा, अनिल सरदार, कुशो और राकेश महतो, यूएससी रीडिंग क्लब के मुकेश गोप, दिनेश बानसिंह, जॉन कमल, महेश सोय, यादव सामद, विजय गोप, हराधन मुंडा एवं बॉबी हेंब्रम, अशोका इंटरनेशनल से शत्रुघ्न गागराई, राजू लोहार, बादल गागराई, समीर मेलगांडी एवं सुरेश हेंब्रम, एपीसी शरमाली से गुरु प्रसाद सरदार, हितेश सरदार, गणेश सरदार, विजय सोय एवं संतोष सरदार, तुड़ियान एफसी से रोहन महतो, कुंवर हेंब्रम, हेमलाल हेंब्रम एवं बोदरा माटीसोय, बलरामपुर से सुरेश सरदार एवं हीरो जोंको, बुरूडीह से दिनेश हेंब्रम, विनय मुर्मू, नंदलाल हेंब्रम, अर्जुना अकादमी से जोसेफ हेंब्रम, 7ए साइड से दीपक सांडिल, आवासीय फुटबॉल ट्रेंनिंग सेंटर से दशमत मार्डी, रोहित महतो, विशाल महतो, राहुल हेंब्रम, सोम चंद हांसदा, राजू टुडू, चंद्र मोहन सोय का चयन किया गया है।

तीन दिवसीय इस शिविर में चयनित किए गए खिलाड़ियों का आधार कार्ड, रंगीन फोटो तथा संपूर्ण किटस के साथ 7 सितंबर को सुबह 9:00 बजे तक अर्जुना स्टेडियम में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisements

You missed