चांडिल नवपदस्थापित सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव का स्वागत…
सरायकेला:परमेश्वर साव
सरायकेला:चांडिल प्रखण्ड में नवपदस्थापित अंचल अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव जी का सरना अंगवस्त्र देकर युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के ममेरे भाई राजु किस्कू,युवा नेता बैधनाथ टुडू, झारखंड छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम,युवा मोर्चा जिला सचिव दीनबंधु महतो,सोनाराम मार्डी,सोमाय टुडू आदि उपस्थित थे ।
