Spread the love

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निष्पक्ष एवं सफल संचालन को लेकर संचालित है शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न एवं संचालन कराने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत संयुक्त सहकारिता भवन दूधी सरायकेला में शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर (Complaint Monitoring Control Room and Call Centre) की स्थापना की गई है, जो निर्वाचन की घोषणा की तिथि से 24×7 संचालित है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत एवं आमजनों के सहयोग के लिए संयुक्त सहकारिता भवन दूधी सरायकेला में लोकसभा संसदीय क्षेत्रवार अलग अलग टोल फ्री दूरभाष सेवा स्थापित की गयी है। जिसका हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है।


▪️ 08. रांची – 18003456484
(50- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र)

▪️ 10. सिंहभूम (अ. ज. जा.)- 18003456485

(51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र)

▪️ 11.खूंटी (अ. ज. जा.) 18003456483

( 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र)

साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय, सरायकेला खरसावां में टॉल फ्री नंबर 1950 जो भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा स्थापित की गई है, सूचारू रूप से कार्यरत है। किसी भी प्रकार की निर्वाचन संबंधी समस्या एवं शिकायत हो तो उक्त नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करते हुए समस्याओं/शिकायतों को रखा जा सकता है।

Advertisements

You missed