Spread the love

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण द्वितीय-2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रमण्डलीय आयुक्त ने विभिन्न राजनितिक दल के सदस्यों के साथ की बैठक।

अभियान के सफल क्रियान्वयन में राजनितिक दल के सदस्यों का सहयोग अपेक्षित; अभियान के तहत नाम जोड़ने-हटाने में बीएलओ का सहयोग करें: प्रमण्डलीय आयुक्त, कोल्हान।

सरायकेला : संजय मिश्रा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय-2024 की गतिविधियां 22 जून से शुरू हो गई है। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय-2024 की गतिविधियों को लेकर जिला समाहरणालय में प्रमण्डलीय आयुक्त, कोल्हान हरि कुमार केशरी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान हरि कुमार केशरी ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण द्वितीय-2024 कार्यक्रम अंतर्गत द्वितीय चरण 25 जुलाई से 27 अगस्त तक रिविजन एक्टिविटी किया जा रहा है।

साथ ही बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर वेरीफिकेशन कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत एवं सिफ्टेड मतदाताओं का नाम हटाने एवं मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की सुधार के लिए आवेदन लिया जा रहा है। इसी प्रकार स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार से गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। बैठक के क्रम में प्रमण्डलीय आयुक्त हरि कुमार केशरी ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 1 जुलाई 2024 को या इससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंधन सुनिश्चित करना है।

इसके लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समावेशी एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन Voter Helpline App और voters.eci.gov.in/ इनके माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन में राजनितिक पार्टी के सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है, पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान मतदाता सूची विशेष पुनरिक्षण द्वितीय-2024 के सफल क्रियान्वयन तथा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बिंदुवार चर्चा किया गया तथा विभिन्न सदस्यों से सुझाव लिया गया।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 57-खरसावां विधानसभा सह अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 51-सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 50-इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You missed