Spread the love

आगामी छठ पूजा की तैयारीयों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक; संवेदनशील छठ घाटों की सूची तैयार कर आवश्यकतानुसार तैयारी करने तथा सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करने के दिए निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। आगामी छठ पूजा की तैयारी को लेकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने आज संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। छठ पूजा की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने अंचलवार छठ घाटों की संख्या, घाट पर की गई अब तक तैयारी को लेकर क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सभी छठ घाट, संबंधित सड़क की सफाई तथा आवश्यकतानुसार लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करें: उपायुक्त।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने ऐसी छठ घाट जहां लोगों की संख्या 100 या उससे अधिक है, वहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तैयारियां जैसे बैरिकेडिंग/आवश्यक साईनेज बोर्ड तथा उचित लाइट/गोताखोर दल, चलंत शौचालय, वाहन पार्किंग, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त ने छठ घाटों की साफ सफाई संबंधित सड़कों की साफ-सफाई का कार्य ससमय पूर्ण करते हुए आवश्यकतानुसार लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण करने तथा संवेदनशील छठ घाटों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही।

बैठक के दौरान उपस्थित पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी छठ घाट पर आवश्यकतानुसार पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी निश्चित रूप से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे तथा लोगों के साथ सहयोगात्मक भाव रखते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने में सहयोग करेंगे।

Advertisements

You missed