Spread the love

पशु क्रूरता निवारण एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर उपायुक्त ने की बैठक; पशु क्रूरता के नियंत्रण हेतू लोगों को जागरूक करने एवं पशुधन विकास योजना अंतर्गत शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के दिए निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पशु क्रूरता निवारण तथा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए. संदीप कुमार दोराइबूरु, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न माध्यम से पशु क्रूरता की बचाव के प्रति व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा प्राप्त शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध योग्य लाभुकों को योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने तथा ऐसे प्रखंड जहां लक्ष्य के विरुद्ध कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, में अभियान चलाकर योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जेएसएलपीएस के एसएचजी ग्रुप तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में योग्य लाभुकों को खासकर महिलाओं को योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर लाभ प्रदान कराया जाए।

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अयोग्य लाभुकों का चयन न हो, यह सुनिश्चित करने हेतू प्रखंड स्तर प्रखंड समिति के सहमति से लाभुकों का चयन सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान सरायकेला विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य के द्वारा पंचायत स्तर पर योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा पशु प्रजनन केंद्र में पशु के रखरखाव में अनियमितता संबंधित जानकारी दी गई। जिस पर उपायुक्त के द्वारा जिला स्तर से वरीय पदाधिकारी के द्वारा उक्त मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Advertisements

You missed