Spread the love

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक; अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं आदि का सत्यापन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा जिला समाहरणालय स्थित सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं आदि का सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य रुप से निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

You missed