जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला समाहरणालय परिसर में सेल्फी पॉइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारम्भ…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बृहस्पतिवार को जिला समाहरणालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत सेल्फी प्वाईंट एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियों के अंतर्गत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले भर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी प्वाइंट को शुरू किया गया है ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में जिला के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बातरियार, अपर नगर आयुक्त आलोक दुबे, निदेशक DRDA, निदेशक ITDA, अपर उपायुक्त, निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
