Spread the love

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने इवीएम-विविपैड के एफएलसी कार्य का लिया जायजा; सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित इवीएम वेयर हाउस में ईवीएम-वीवीपैट का चल रहा एफएलसी कार्य…

सरायकेला: संजय मिश्रा । विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयर हाउस में भंडारित ईवीएम व वीवीपैट का संचालित प्रथम स्तरीय चेकिंग (एफएलसी) कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जायजा लिया। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने जारी एफएलसी कार्य के प्रगति के संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी से जानकारी ली।

एफएलसी कार्य में आयोग द्वारा जारी किए गए स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किए जाने पर संतोष जताया। तथा भारत निर्वाचन द्वारा जारी एसओपी के दिशा निर्देश के आलोक में सभी कार्य का निष्पादन हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, CCTV कैमरा, अग्निशमन दल एवं चिकित्सा सहायता दल की उपस्थिति आदि का जायजा ले संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संबंधित इंजिनियर्स, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं एफएलसी सुपरवाइजर समेत अन्य पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एफएलसी के कार्य में लगे कर्मियों को पूरी तन्मयता से काम करने को कहा। जानकारी हो कि वेयर हाउस में ईवीएम-वीवीपैट का आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त ईसीआइएल के इंजीनियर्स द्वारा एफएलसी का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रह रहें है।

Advertisements