Spread the love

जिले के 33वें उपायुक्त के रूप में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला (भा.प्र.से) ने किया पदभार ग्रहण; वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक कर अनुशासन के साथ आपसी तालमेल स्थापित करते हुए दायित्वों का निर्वहन करने के दिए निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिला के 33वें जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के रूप में रविशंकर शुक्ला (भा.प्र.से. 2012) ने निवर्तमान जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल (भा.प्र.से.) से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नवपदस्थापित उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार अंतर्गत संचालित योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारने, सुयोग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं के तहत जोड़कर लाभ प्रदान करने तथा विकास कार्यों का सफल क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले में उपायुक्त के रूप मे लगभग ढाई वर्ष कार्य करने का मौका मिला। कार्य के साथ कई अच्छी यादें इस जिले की हमेशा साथ में रहेंगी। इस क्रम मे उन्होंने सम्पूर्ण जिलेवासियो को अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग प्रदान करने हेतू धन्यवाद दिया। साथ ही नव पदस्थापित उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को सहयोग प्रदान करने की अपील की।

मौके पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंद विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed