साप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन; जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों से मिले उपायुक्त; योजना सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन…
राजनगर प्रखंड क्षेत्र से दिव्यांग विजय रजक, यदुनाथ साहू एवं किशन मुखी पहुँचे जनता दरबार, उपायुक्त से स्वरोजगार से जोड़ने हेतु योजनाओं के लाभ प्रदान करने की अपील की…
सरायकेला संजय मिश्रा ।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों लोगों ने जनता दरबार के माध्यम से अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने क्रमवार लोगों की समस्याओं से अवगत हो सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।
आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, स्थापना समिति सम्बन्धित, आपूर्ति विभाग सम्बन्धित, आपसी बंटवारा, कल्याण विभाग सम्बन्धित मामले समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन में विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वही अन्य आवेदन के निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभाग को हस्तांतरित किया गया।
साप्ताहिक जनता दरबार में राजनगर प्रखंड से दिव्यांग लाभुक विजय रजक, यदुनाथ साहू एवं किशन मुखी पहुंचकर उपायुक्त से स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कल्याणकारी योजनाओं के लाभ एवं आवास योजना का लाभ प्रदान करने संबंधित आवेदन दिए। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ प्रदान करने, इन्हें सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने तथा आवश्यकतानुसार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।