Spread the love

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान के लिए आयोजित हुआ विशेष प्रार्थना सभा…

सरायकेला  संजय मिश्रा  ।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने कहा कि विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति ज्ञान संवर्धन व श्रद्धा जागरण हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार की यह एक प्रशंसनीय पहल है।

Advertisements

शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी ने कहा कि उक्त परीक्षा में विद्यालय की सातवीं से दसवीं कक्षा तक के कुल 95 विद्यार्थियों ने भाग लिए थे। ग्यारह विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट कोटि में तथा शेष विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ कोटि में सफलता प्राप्त करते हुए विद्यालय का परचम लहराया।

उत्कृष्ट कोटि के विद्यार्थियों में करन महतो, रीतिका गोप, जोंगा सोय, तनुसर प्रधान, बबीना महतो, फुलकुमारी हेंब्रम, सुदेश महतो, प्रिया नायक, इस्नेह हाईबुरु, पिंकी महतो तथा पूजा हेंब्रम शामिल हैं। इन्हें पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य रचित साहित्य, प्रशस्ति पत्र एवं कलम लेकर पुरस्कृत किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक अनुज कुमार चक्रवर्ती ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना दी तथा परीक्षा के सफल संचालन के लिए विद्यालय परिवार का आभार जताया। मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएंं तथा भारी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed