Spread the love

डीएलएसए द्वारा डोर टु डोर चलाया गया विधिक जागरूकता कार्यक्रम…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। झालसा रांची और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बीते 17 सितंबर से आगामी 25 दिसंबर तक विधिक जागरूकता सह डोर टू डोर कार्यक्रम का आयोजन जिले के हर क्षेत्र में किया जा रहा है।

सौ दिनों तक चलनेवाले इस विशेष जागरूकता शिविर और डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत सरायकेला जिले के सभी गांव, टोला आदि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वालंटियर्स द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके द्वारा खासकर महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगो आदि को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उन्हें सरकारी योजनाओँ की जानकारी और लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है।

अनाथ बच्चों को स्पॉन्सरशिप और अन्य योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। स्कूलो में लीगल लिट्रेसी कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम किये जा रहे हैं। रविवार को भी इसी क्रम में खुकरो गांव ईचागढ़, नारायणपुर गांव सरायकेला, आसनबनी गांव गम्हरिया सहित कई गांव में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। बताया गया कि अब तक करीब सौ गांव में जागरूकता कार्यक्रम किया जा चुका है।

Advertisements

You missed