Spread the love

डीएसई ने पेंशन अदालत का आयोजन कर सेवानिवृत्ति से दो दिन पूर्व ही शिक्षक को दिए सेवानिवृत्ति देय लाभ…

सरायकेला: संजय मिश्रा । विभागीय निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम के द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। उक्त पेंशन अदालत में आगामी 30 जून को सेवानिवृत हो रहे कुचाई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांगुरडीह के शिक्षक श्रीराम हो को उनके सेवानिवृत्ति के दो दिन पूर्व ही जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा सेवानिवृत्त देय लाभ जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम द्वारा प्रदान किया गया।

Advertisements

मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक श्रीराम हो ने सेवानिवृत्त लाभ पाकर हर्ष जताते हुए विभाग और जिला शिक्षा अधीक्षक का आभार जताया। इस अवसर पर पेंशन अदालत में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कुचाई संजय कुमार जोशी, सहायक शिक्षक मंगल सिंह बेसरा एवं पंचू मार्डी सहित जिला कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed