Spread the love

सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक तीन फीडर में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित…

सरायकेला: संजय मिश्रा: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला के अंतर्गत लाइन मरम्मती एवं रख रखाव को लेकर सोमवार को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

33 केवी सरायकेला से उकरी फीडर के सीनी, मोहितपुर, कोलाबीरा, दुगनी, मुड़िया, नारायणपुर, डोंडा, चमारु, गेस्ट हाउस , डीसी आफिस, कांकड़ा। 11केवी कांकड़ा फीडर के माणिक बाजार, दूधी, संजय, कांकड़ा, मधुपुर, टेंटोपोसी, नारायणपुर, सिंधुकोपा। 11केवी गेस्ट हाउस के गेस्ट हाऊस, सरगीडीह में विद्युत आपूरित बाधित रहेगी।

You missed