Spread the love

शिकायत करने के 25 दिन बाद भी विधायक डॉ इरफान अंसारी पर मामला दर्ज नहीं होने पर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने एसपी को लिखा पत्र…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य रमेश हांसदा ने जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के ऊपर 25 दिन होने के बाद भी केस नहीं होने के कारण आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि बीते दिनों झारखंड विधानसभा में सत्र के दरमियान जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के ऊपर में जातिगत टिप्पणी किये थे।

जिसमें उन्होंने कहा था कि आदिवासी इतना चालाक कैसे हो गया। यह आदिवासी नहीं हो सकता। उसने यह कहने का प्रयास किया कि बाबूलाल मरांडी का वंशज कोई और है। इसलिए इसके खून में आदिवासी गुण नहीं है। कहीं ना कहीं बाबूलाल के माता-पिता पर उन्होंने सवाल उठाया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं नीचता से प्रेरित है। उसके इस वक्तव्य से काफी आघात लगने पर रमेश हांसदा ने आदिवासी हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए आदित्यपुर थाने में बीते 3 अगस्त को ही लिखित रूप से आवेदन दिया था। परंतु अभी तक मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

जिस पर मंगलवार को एसपी को इस बारे में लिखित जानकारी दी गई। रमेश हंसदा ने कहा कि झारखंड सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है। बीते दिनों सोशल मीडिया में लिखो बातों को आधार रखकर बाबूलाल मरांडी के ऊपर में रांची में मुकदमा दर्ज किया गया। साहिबगंज जिला में भी इनके ऊपर में मुकदमा दर्ज किया। लेकिन सदन में सबके सामने दिया गया वक्तव्य पर अभी भी मुकदमा दर्ज नहीं होना आदिवासी राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री के होते हुए आदिवासी का शोषण हो रहा है।

Advertisements

You missed