Spread the love

तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का हुआ समापन; अतिथियों ने विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत।

उत्कृष्ट खेल हमें जीवन में बनाता है अनुशासित; और अब करियर निर्माण में भी है महत्वपूर्ण भूमिका: डीएसई…

सरायकेला: संजय मिश्रा । झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला-खरसावां समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान आयोजित की जा रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार की शाम समापन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्र ने प्रतिभागी स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बड़ा कांकड़ा फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित समापन समारोह के मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लगन के साथ खेले गए उत्कृष्ट खेल से जीवन में अनुशासन का विकास होता है।

साथ ही वर्तमान समय में खेल के अच्छे प्रदर्शन से करियर बनाने का अवसर भी प्राप्त होता है। इस अवसर पर एडीपीओ प्रकाश कुमार सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही प्रत्येक इवेंट में अव्वल रहे स्कूली बच्चों को राज्य स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता में सफलता के लिए मंगल शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात, एपीओ सुभाष हेंब्रम, प्रभाग प्रभारी शारीरिक शिक्षा एवं खेल श्रीमती शांतोना जेना,

जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, प्रतिनियुक्ति शिक्षक अतुलानंद, हरे कृष्णा महतो, राजेश मिश्रा, कामिनी कांत मेहता, विमल कुमार डोगरा, कौशिक दत्ता, सुमन कुमार धीर सामंत, गौतम मोहंती, श्रीमती रीना शेट्टी, श्रीमती संतोषी महतो, गणेश चंद्र कालिंदी, मनोज कुमार महतो, प्रकाश महतो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बानसा के शारीरिक शिक्षक सुभाष कुमार एवं प्रकाश चंद्र महतो सहित अन्य सभी प्रतिनियुक्ति शिक्षक, विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक और नोडल शिक्षकों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाई।

समापन दिवस पर अंडर-19 बॉयज एंड गर्ल्स ग्रुप के साथ-साथ से सभी आयु वर्ग के जिले भर से आए विभिन्न प्रखंडों के अवल प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, साइकिलिंग एवं अन्य निर्धारित खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Advertisements

You missed