Advertisements
Spread the love

नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन, 89 में से 52 बच्चों में पाया गया नेत्र दोष, मिलेगा चश्मा…

 सरायकेला: संजय मिश्रा : राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अंधापन नियंत्रण समिति सरायकेला-खरसावां द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में किया गया।

शिविर में 65 विद्यालय के 89 बच्चों का नेत्र जांच नेत्र सहायक डॉ. अशोक कुमार महतो, गोपीनाथ यादव, कुंज टुडू, सुभाष चंद्र महतो, सीताराम महतो द्वारा किया गया। उन्होंने बतलाया कि 52 बच्चों में नेत्र दोष पाया गया है। जिन्हें नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर के सफल आयोजन में रिसोर्स शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह एवं फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी का भूमिका अहम रहा।

You missed