Spread the love

आठवीं पास छात्र-छात्राओं का आयोजित हुआ विदाई समारोह…

सरायकेला: संजय मिश्रा। सरायकेला प्रखंड के मध्य विद्यालय सीनी संकुल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय महादेवपुर में आठवीं कक्षा पास छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्मिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किए गए विदाई समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत उपस्थित रहे।

मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में पास आउट आठवीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा और ज्ञान से ही जीवन लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। इसलिए हमेशा सीखने की ललक और शिक्षा अध्ययन की भावना बनी रहनी चाहिए। मौके पर प्रधानाध्यापिका स्मिता श्रीवास्तव ने भी पास आउट छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं किशोर हेंब्रम, ज्योति मुंडू, हिमांशु शेखर सिंह, स्नेहलता मंजू मुंडा एवं प्यारेलाल मंडल सहित पास आउट होने वाले छात्र-छात्राओं में अनीशा हेंब्रम, राधिका हेंब्रम, ममता बारला, सुमन गोप, रितु कुंभकार, सावित्री कुंभकार, वर्षा मंडल, शिवानी मंडल, रुक्मणी चाकिया, मोहन कुंभकार, प्रदीप कुंभकार, समीर हांसदा एवं बिरसा बारला विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर विदाई गीत के साथ पास आउट छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी।

Advertisements

You missed