Spread the love

हुदू डुमरा सड़क निर्माण और राजनगर में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा अनशन; एक की तबीयत बिगड़ी…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। हूदू डूमरा सड़क निर्माण और राजनगर में डिग्री कालेज की मांग को लेकर अनशन पर 3 दिन भी रमेश हांसदा अपने साथियों के साथ सरायकेला अनुमंडल कार्यालय के समीप अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान सरकार की ओर से अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला।

अनशन‌ के तीसरे दिन एक और अनशनकारी सरायकेला के पूर्व उपप्रमुख माईकल महतो की तबीयत बिगड़ी। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया। अनशन के तीसरे दिन पालोबेडा के मांझी बाबा रागदू किस्कू, रहमान मूर्मू, रजनीश सहाय, बाबुचांद प्रजापति, बीएन सिंह, अभिजीत दत्ता, पवन महतो, मुचराय सरदार, राजेश मूर्मू ने आकर अनशनकारियों का हौसला बढ़ाया। और आंदोलन को समर्थन दिया।

भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि ये जनहित का मुद्दा है। जब तक सरकार की ओर से कोई लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, अनशन जारी रहेगा।

Advertisements

You missed