भूतपूर्व सैनिक शंकर सोय ने खरसावां गोलीकांड के प्रत्यक्षदर्शी रहे स्व दशरथ मांझी और स्व मांगू सोय के दस्तावेज विभाग को उपलब्ध कराए…
सरायकेला: संजय मिश्रा । पर्यटन विभाग झारखंड सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के आलोक में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 1 जनवरी 1948 को खरसावां में घटित गोलीकांड से संबंधित दस्तावेज एवं अन्य संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराने की विज्ञप्ति जारी की गई थी।
जिसके आलोक में भूतपूर्व सैनिक शंकर सोय द्वारा उनके पिता और खरसावां गोली कांड के प्रत्यक्षदर्शी रहे सरायकेला के हेंसा गांव निवासी स्वर्गीय मांगू सोय तथा सरायकेला के भुरकुली गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ मांझी के चित्र, शहीद स्थल, सभा स्थल/ समाधि स्थल, प्राथमिक उपचार केंद्र, उनके जीवनी से संबंधित लेख और सत्यापन प्रतिवेदन पत्र ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सरायकेला-खरसावां की कार्यपालक अभियंता को उपलब्ध कराया गया है।
साथ ही उक्त दोनों को वीर शहीद के रूप में खरसावां शहीद स्थल पर सम्मान देने का आग्रह उन्होंने किया है। बताते चलें कि 1 जनवरी 1948 को घटी खरसावां गोली कांड की घटना में सरायकेला के भुरकुली गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ मांझी और हेंसा गांव निवासी स्वर्गीय मांगू सोय गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए थे।
