Spread the love

ब्रह्माकुमारीज सरायकेला की ओर से चार दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंगम शिव अध्यात्मिक दर्शन मेला 22 से…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। परम पावन श्रावण मास के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारीज सरायकेला की ओर से चार दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंगम शिव आध्यात्मिक दर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। आगामी 22 से 25 अगस्त तक सरायकेला के अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित होने वाले उक्त द्वादश ज्योर्तिलिंगम शिव अध्यात्मिक दर्शन मेला को लेकर ब्रह्माकुमारीज सरायकेला गम्हरिया की बीके पूनम दीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पवित्र सावन महीने में द्वादश ज्योर्तिलिंगम शिव आध्यात्मिक दर्शन मेला के तहत भक्त श्रद्धालुओं को प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक और साइंस 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक भगवान भोलेनाथ के द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ मिल सकेगा। जिसमें द्वादश ज्योतिर्लिंग में सोमनाथ, महाकालेश्वर, बैद्यनाथ, त्रंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, विश्वनाथ, मल्लिकार्जुन, ओमकारेश्वर, रामेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर और केदारनाथ भोले बाबा के दर्शन होंगे।

इसके अलावा हवन यज्ञ के कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से और सायं 6:00 बजे से भव्य शिव आरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि द्वादश ज्योर्तिलिंगम शिव अध्यात्मिक दर्शन मेला का शुभ उद्घाटन 22 अगस्त को सायं 4:30 बजे किया जाएगा।

इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारीज सरायकेला के बीके विकी भाई, बीके अमित भाई, बीके अरुण भाई, बीके दीपक भाई, बीके शुभम भाई, बीके किरण बहन, बीके मानिक भाई, बीके राजू भाई, बीके शंभू भाई, बीके तालेश्वर भाई, बीके मनोज भाई और बीके सुमित भाई सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed