Spread the love

उत्कलमणि आदर्श पाठागार द्वारा धूमधाम से मनाया गया गौरवमयी उत्कल दिवस…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। उत्कलमणि आदर्श पाठागार सरायकेला की ओर से गौरवमयी उत्कल दिवस को धूम-धाम से मनाया गया। इसका शुभारंभ पाठागार स्थित नाटक भवन में उत्कल गौरव मधुसूदन दास एवं उत्कलमणि गोपोबन्धु दास के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर ओड़िया भाषा संस्कृति एवं परंपरा को कायम रखने का सामूहिक संकल्प लिया गया। साथ ही उत्कल दिवस पर उपस्थित क्लब के सदस्यों के द्वारा बारी बारी कर इस गौरवमयी दिवस पर अपने अपने विचार रखे गए। तथा मौके पर प्रसिद्ध गायक चंद्रशेखर कर एवं अन्य के द्वारा “वंदे उत्कल जननी” तथा “पथ एबे सरि नाहीं…….” गीतों को प्रस्तुत किया गया।

उसके बाद सभी सदस्य एवं ओड़िया भाषा भाषी स्थानीय बुद्धिजीवी के मौजूदगी में उत्कलमणि गपोबधु दास के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। पाठागार सदस्यों ने गौरवमयी दिन के विषय पर अपने-अपने विचार रखे।

इस अवसर पर नगर पंचायत सरायकेला के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पटनायक, पाठागार के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, महासचिव जलेश कवि, खेल-कुद सचिव भोला महांती, चंद्रशेखर कर, चिरंजीवी महापात्र, तरुण भोल, संजय पति, सुखलाल महांती, श्रीमती सुजाता महांती, श्रीमती मीरा बारिक, बद्री दरोगा, दुखराम साहू, देवीप्रसन्न सारंगी, सानो कवि, चक्रधर महांती सहित काफी संख्या में ओड़िया भाषा भाषी लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed