Spread the love

डीसी एवं एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में NCORD(नारको कोआर्डिनेशन सेंटर)की हुई बैठक…

जिले में अफीम, गांजा की अवैध खेती को चिह्नित कर करें आवश्यक कार्रवाई; मादक पदार्थों के उपयोग से स्वास्थ्य एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत करना जरूरी, विभिन्न माध्यम से लोगों को किया जाए जागरूक: उपायुक्त…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार मे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गई । बैठक के दौरान उपायुक्त ने एंटी ड्रग कैंपेन अंतर्गत 15 अगस्त से 14 सितम्बर 2023 तक चलाए गए विशेष जागरूकता अभियान में सभी पदाधिकारी के सहयोग की सराहना की तथा अभियान को जारी रखने हेतू बनाए गए अग्रिम मासिक कैलेंडर के अनुरूप विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को जागरूक करने तथा अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु बिंदुवार चर्चा कर सभी थाना प्रभारी, रेंजर एवं अंचल अधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल आदि में की जा रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए औचक निरिक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई करने तथा अवैध खेती में सम्मिलित किसानों को अन्य उपजाऊ खेती के लिए प्रेरित कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी कार्यालय प्रधान की जवाबदेही तय की जाए: उपायुक्त।

उपायुक्त ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित क्षेत्र के मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी विभाग के कार्यालय प्रधान की जिम्मेदारी भी तय की जाय। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका है। अतः नेशनल लेवल नारकोटिक्स टास्क फाॅर्स, डिस्ट्रिक्ट लेवल टास्क फाॅर्स तथा पुलिस प्रशासन को एक साथ मिलकर गंभीरता से सभी केस पर ध्यान देने तथा मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है।

बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल गिरिजा शंकर महतो, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, स्थापना उप समाहर्ता अनिल टुडू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुधा वर्मा सहित सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed