Spread the love

मासिक दिव्यांगता जांच शिविर में कुल 66 दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रतिशत की हुई जांच…

सरायकेला: संजय मिश्रा । स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान सदर अस्पताल सरायकेला में जिला स्तरीय मासिक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किए गए उक्त मासिक दिव्यांगता जांच शिविर में जिले भर से आए कुल 66 दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई।

Advertisements

इसके तहत ऑर्थोपेडिक्स के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अजीत टुडू द्वारा 46 ऑर्थोपेडिक्स दिव्यांग, नेत्र विशेषज्ञ डॉ पीएम बाड़ा द्वारा नेत्र दिव्यांगता के 15 दिव्यांग, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अंकिता झाडी द्वारा ईएनटी मामले के 5 दिव्यांग एवं थैलेसीमिया मामले की विशेषज्ञ डॉ बरियल मार्डी द्वारा थैलेसीमिया दिव्यंगता के एक दिव्यांग के दिव्यांगता प्रतिशतता की जांच की गई।

मौके पर कार्यालय के मेवालाल होनहागा ने दिव्यांगता जांच शिविर का संचालन किया। इस अवसर पर सदर अस्पताल प्रबंधक संजीत राय मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisements

You missed