Spread the love

इंडिया गठबंधन की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन पहुंची झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के चुनावी जनसभा में; कहा…

एक ही नारा हेमंत दोबारा….. सरायकेला में केवल तीर कमान।

सरायकेला: संजय मिश्रा । राजनगर प्रखंड के कुनाबेड़ा फुटबॉल ग्राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला विधानसभा सीट से प्रत्याशी गणेश महाली के समर्थन में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें इंडिया गठबंधन की बतौर स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित हुई। चुनावी जनसभा में हेलीकॉप्टर से पहुंची कल्पना सोरेन की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चुनावी जनसभा के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने मंच से लगातार “एक ही नारा हेमंत दोबारा” का नारा दी।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड की माताओं, बहनों और बेटियों को मईया सम्मान योजना जैसे कई कल्याणकारी योजनाओं से मान सम्मान और इज्जत देने का काम किया है। कई जन कल्याणकारी योजनाओं से राज्य के आदिवासी एवं मूल वीडियो का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि 5 सालों में हेमंत सोरेन की सरकार ने जल, जंगल और जमीन से जुड़े लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाने का काम किया है। इसलिए दोबारा बहुमत से राज्य में हेमंत सरकार बनाने की उन्होंने अपील की।

मौके पर महागठबंधन के झामुमो में प्रत्याशी गणेश महाली ने अपनी संबोधन में कहा कि चुनाव जीतने के बाद बिना किसी भेदभाव से क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा। कुनाबेड़ा को नया प्रखंड बनाया जाएगा। किसान एवं मजदूरों को गांव के आसपास रोजगार देने की योजना पर काम किया जाएगा। ताकि किसी को भी पलायन का दर्द नहीं सहना पड़े। चुनावी जनसभा में सांसद जोबा मांझी सहित गणेश चौधरी, शकुंतला महाली, मोहन कर्मकार, बारी मुर्मू, राजू गिरी एवं महागठबंधन के नेता एवं पदधारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

Advertisements

You missed