झामुमो कार्यकर्ताओं ने साइकिल चोरी करने के दो आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा, किया पुलिस के हवाले…
सरायकेला : संजय मिश्रा
सरायकेला। सरायकेला नगर क्षेत्र के साप्ताहिक हाट परिसर में शुक्रवार की सुबह साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ दो युवकों को झामुमो के कार्यकर्ताओं ने धर दबोचा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मंत्री चंपाई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य, झामुमो नगर अध्यक्ष बड़ा बाबू सिंहदेव तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा दो युवकों को रंगे हाथ साइकिल चुराते हुए पकड़ा।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उन्हें पकड़ कर सरायकेला थाने के हवाले कर दिया गया। नगर क्षेत्र में साप्ताहिक हाट शुक्रवार को लगती हैं और प्रत्येक शुक्रवार को यहां दर्जनों साइकिल तथा मोबाइल की चोरी होती है। आशंका जाहिर की जाती है कि यहां हो रहे चोरी की घटनाओं में इन युवकों का हाथ होगा। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
