Spread the love

स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए जूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर तैराकों का हुआ ट्रायल…

सरायकेला (संजय मिश्रा)

सरायकेला-खरसावां जिला स्विमिंग एसोसिएशन के सौजन्य से सरायकेला डेयरी फॉर्म में स्थित तालाब में जूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर तैराकों का ट्रायल लिया गया। ट्रायल और चयन के पश्चात चयनित तैराक रांची वीर बुद्धू एक्वेटिक स्टेडियम रांची में आगामी 8 जुलाई से आयोजित जूनियर एवं टाटा जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स जमशेदपुर में आगामी 23 जून से आयोजित होने वाली सीनियर स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधत्व करेंगे।

रविवार को आयोजित की गई ट्रायल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू एवं सचिव मोहम्मद दिलदार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आए लगभग 40 प्रतिभागियों ने चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। तैराकी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने बताया कि जिले में तैराकी की असीम संभावनाएं हैं।

प्राकृतिक संसाधनों के सहारे नदियों और तालाबों में तैर कर पिछले वर्ष हमारे तैराकों ने 4 मेडल हासिल किया था। हम प्रयास करेंगे इस वर्ष भी हमारी उपलब्धि सराहनीय हो। जहां तक जिले में स्विमिंग पूल की स्थापना की बात है उसके लिए हम सरकार से आग्रह करेंगे कि यहां स्विमिंग पूल स्थापित हो और अगर जमीन सरकार उपलब्ध कराती है तो हम अपने संसाधनों से यहां एक स्विमिंग पूल स्थापित करने का प्रयास करेंगे। आयोजित चयन प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य भूमिका प्रशिक्षक सुदामा सिंहदेव एवं किरण कुमारी ने निभाई।

Advertisements

You missed