Spread the love

काशी साहू कॉलेज नन टीचिंग एसोसिएशन ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव को वेतन भुगतान समस्या के लिए लिखा पत्र…

सरायकेला: संजय मिश्रा  नन टीचिंग एसोसिएशन काशी साहू कालेज सरायकेला के सचिव ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव को पत्र लिखकर महाविद्यालय में कार्यरत कर्मियों का वेतन भुगतान करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि महाविद्यालय में कार्यरत सभी अल्प वेतन भोगी शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है।

Advertisements
Advertisements

हाल ही में कई पर्व त्योहार बिना वेतन के खराब बीता है। अब दशहरा एवं दीपावली आदि पर आने वाली है और बिना वेतन का पर्व और त्योहार कैसे मनाया जा सकता है। बिना वेतन के घर एवं परिवार को चलना ही मुश्किल हो गया है तो पर्व मनाने के लिए रुपयें कहां से आएंगे। इसलिए पर्व और त्योहार को देखते हुए हम लोगों का वेतन अगले एक सप्ताह के अंदर भुगतान किया जाए अन्यथा हम सभी शिक्षकेत्तर कर्मी दो दिन के अंदर टोकन हड़ताल करेंगे एवं एक सप्ताह के बाद भूख हड़ताल पर जाने के लिए वाध्य हो जाएंगे।

महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना प्राचार्य के विगत एक माह से महाविद्यालय संचालन किया जा रहा है और किसी शिक्षक तक को भी विश्वविद्यालय के द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है।

Advertisements

You missed