Spread the love

सरायकेला-खरसावां जिला साइकिलिंग संघ ने नव पदस्थापित चांडिल अनुमंडलाधिकारी का किया भव्य स्वागत…

सरायकेला:संजय मिश्रा । सरायकेला-खरसावां जिला साइकिलिंग संघ द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए नव पदस्थापित चांडिल अनुमंडलाधिकारी विकास राय का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। साथ ही मौके पर राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए साइकिलिंग संघ परिवार के द्वारा चांडिल अनुमंडलाधिकारी एवं चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को देकर आयोजन में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए आवेदन पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला साइकिलिंग संघ के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले अक्टूबर महीने के अंदर राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मौके पर संघ के लक्ष्मण सिंह, निरंजन महतो, रामपदो मांझी, मुकेश कैवर्त एवं श्याम टुडू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

You missed