Spread the love

खरसावां विधायक दशरथ गागराई पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले; भेंट की आकर्षक पेंटिंग…

सरायकेला: संजय मिश्रा। बुधवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई रांची में पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात की. लगभग 5 महीने के बाद जमानत मिलने पर हेमंत सोरेन से मिलकर खरसावां विधानसभा की जनता की ओर से शुभकामनाएं दी. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सत्य की असत्य पर जीत हुई है.

केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव के पूर्व झारखंड की आवाज को दबाने के लिए निर्दोष हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया था. इडी को हेमंत सोरेन के विरुद्ध एक भी साक्ष्य नहीं मिल पाया है. इस दौरान दोनों नेताओं में क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पेंटिंग भेंट की.

You missed