Spread the love

वंश परंपरागत माझी परगना गद्दी छोड़ो: आदिवासी सेंगेल अभियान…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। आदिवासी सेंगेल अभियान के तत्वावधान सोमवार को राजतांत्रिक माझी, परगाना का पुतला दहन राजनगर के रोला क्लब प्रांगण में किया गया। इस दौरान अभियान के सदस्यों द्वारा गांव समाज को गुलाम बनाना बंद और स्वशासन व्यवस्था में संविधान कानून लागू करो जैसे नारे लगाए गए।

साथ ही मांग की गई कि सरना धर्म कोड को सरकारी मान्यता देना होगा, मारागंबुरु को जैनियों से वापस करना होगा, संताली भाषा को झारखंड की प्रथम राजभाषा दर्जा देना होगा, कुड़मी/महतो को एसटी में शामिल ना करना, आदिवासी स्वशासन व्यवस्था में राजतंत्र की जगह जनतंत्रीकरण करना होगा। आदि मुद्दों को लेकर चुप होने से आदिवासी समाज मर रहा है।

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारोत दिशोम सेंगेल परगना सोनाराम सोरेन, झारखण्ड पोनोत सेंगेल परगाना सुगनाथ हेंम्ब्रोम, सेंगेल बीडीओ शंखो टुडू, बारुबेड़ा सेंगेल माझी खेला सोरेन, बीजाडीह आम्पा हेम्ब्रोम, मोहान हेम्ब्रोम, सुसांत टुडू , बिरसा हंसदा, राजनार ब्लाक परगना फागू मुर्मू, बागित टुडू, होपना हांसदा उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed