Spread the love

सरकारी विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत स्कूली बच्चों में बंटा मड़ुवा का लड्डू; मध्याह्न भोजन के साथ स्कूली बच्चों ने मड़ुवा लड्डू का चखा स्वाद…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत झारखंड सरकार के स्कूली एवं साक्षरता विभाग के झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक के निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच बुधवार को मड़ुवा के लड्डू का वितरण किया गया। फ्लैक्सिबिलिटी फॉर न्यू इंटरवेंशन के अंतर्गत मध्याह्न भोजन के साथ स्कूली बच्चों को मडुवे का लड्डू दिया गया।

सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा पूनम देवी द्वारा स्कूली बच्चों को मडुवे का लड्डू देते हुए इसका शुभारंभ किया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियू, सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत, मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो एवं शिक्षक जगदीश साव सहित अन्य शिक्षकों और उपस्थित अभिभावकों द्वारा भी स्कूली बच्चों को तैयार किए गए मड़ुवा का लड्डू दिया गया।

मौके पर मध्यान्ह भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो ने बताया कि प्रत्येक स्कूली बच्चे के लिए 50 ग्राम राजी मडुवा के साथ अन्य इनग्रेडिएंट मिलकर मड़ुवा का लड्डू तैयार करते हुए सप्ताह के प्रत्येक बुधवार या फिर कार्य दिवस नहीं होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस को खिलाया जाना है।

जिसकी शुरुआत बुधवार को सभी विद्यालयों में की गई है। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में राजी मडुवा की पौष्टिकता से पोषण शक्ति का निर्माण किया जाना है। जिससे कि बच्चे स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन के साथ पढ़ाई सहित स्कूल आधारित गतिविधियों में बेहतर कर सके।

Advertisements

You missed