Spread the love

फाइलेरिया को रोकने के लिए रखे साफ सफाई : प्राचार्या…

सरायकेला : संजय मिश्रा स्थित महिला महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग और कॉलेज के एनएसएस इकाई की ओर से फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डा. स्पार्कलीन देई ने कहा कि आसपास साफ सफाई रखना चाहिए, पानी का जमाव न हो, पानी को भी ढक कर रखें ताकि मच्छर न पनपे।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए हुए आतिश चंद्र मिश्रा ने फाइलेरिया बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी छात्राओं को दी। उन्होंने बताया कि कैसे यह बीमारी फैलती है। उसके रोकथाम के लिए उपलब्ध के उपायों व दवा खाने के तरीकों को बताया। मौके पर शिक्षिका चंपा पाल, डा. श्वेत लता, चंद्रशेखर राय सहित छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed