Spread the love

जिले को अपराध मुक्त करना पहली प्राथमिकता: डा. विमल कुमार…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला: डॉ विमल कुमार ने गुरुवार की दोपहर तीन बजे जिला मुख्यालय सरायकेला पहुंचकर जिले के 19वें पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया। मौके पर निवर्तमान पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश भी पुलिस कार्यालय में मौजूद रहे। उनके साथ काफी देर तक जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में बातचीत हुई।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कहा कि जिले में किसी प्रकार के अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा। जिले को अपराधमुक्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

पुलिस व पब्लिक के बीच कैसे समन्वय स्थापित हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे, ताकि पब्लिक पुलिस से दूर नहीं पुलिस के नजदीक आ सके। लोगों को अधिक से अधिक जिला पुलिस द्वारा कैसे राहत पहुंचाया जाएगा इस पर काम किया जाएगा। वर्तमान पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय रांची कर दिया गया है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पिछले कार्यकाल में सरायकेला-खरसावां जिले में बहुत सारे कार्य किए गए हैं, जिसमें इनामी नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी बहुत बड़ी उपलब्धि रही है।

Advertisements

You missed