Spread the love

पारा शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर मंत्री चंपाई सोरेन को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला  (संजय कुमार मिश्रा) । एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा झारखण्ड प्रदेश कमिटी के आह्वान पर और कोल्हान प्रमंडल कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में आगामी 17 जून 2023 को प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम के संदर्भ में संघ की सरायकेला-खरसावां जिला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को सूबे के जनजातीय कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात कर घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेन्द्र सिंहदेव के नेतृत्व में सौंपे गए पत्र में सहायक अध्यापकों ने यह भी ज़िक्र किया है कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने का वादा किया था उसे यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।

इस कार्य में विलंब होने से राज्य भर के सहायक अध्यापकों में भारी आक्रोश और निराशा व्याप्त है। यही वजह है कि प्रदेश नेतृत्व बाध्य होकर मुख्यमंत्री आवास घेराव का फैसला लिया है। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि दिसंबर 2021 में लागू हुई सहायक अध्यापक नियमावली के तमाम बिन्दुओं यथा ईपीएफ, अनुकंपा, सेवा पुस्तिका आदि को तत्काल लागू किया जाना चाहिए। मौके पर मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार हमेशा से ही सहायक अध्यापकों के प्रति संवेदनशील रही है। पूर्व की भांति ही सरकार आपकी तमाम मांगों को फेज वाइज पूर्ण करने को लेकर गंभीर है।

शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के असामयिक दुखद निधन की वजह से थोड़ी देर अवश्य हुई है। किंतु आप लोगों की सभी मांगें यह सरकार पूरी करेगी। आपलोग धैर्य रखिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रभा मंडल, ज्योति प्रभा कंडुलना, मंगल रविदास,सुमन कुमार धीर सामंत, शंकर महतो, प्रकाश चन्द्र महतो, मनोज साहू, जोगेन महतो सहित काफ़ी संख्या में जिले के सहायक अध्यापक मौजूद रहे।

Advertisements

You missed