Spread the love

सीनियर फैलोशिप विजेता 58 वर्षीय गौरी शंकर

महतो का हुआ आकस्मिक निधन, सरायकेला छऊ

जगत में शोक की लहर…..

सरायकेला (संजय मि़श्रा)  मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर भारत सरकार की ओर से वर्ष 2017-18 में सीनियर फैलोशिप विजेता रहे काशीपुर गांव के ग्राम प्रधान और छऊ कलाकार गौरी शंकर महतो का 58 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया।

Advertisements

स्वर्गीय गौरी शंकर महतो बीते 1 महीने से काफी बीमार चल रहे थे। सरायकेला छऊ के म्यूजिक एवं डांस कलाकार गौरी शंकर महतो बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। जो आदिवासी एवं कुरमाली फोक डांस और म्यूजिक के विशेषज्ञ होने के साथ-साथ वर्ष 2004 से काशीपुर गांव के ग्राम प्रधान भी रहे।

स्थानीय तौर पर होम्योपैथिक, एलोपैथिक और आयुर्वेदिक के प्राइवेट प्रैक्टिशनर भी रहे। श्री श्री भैरव डांस स्कूल काशीपुर सरायकेला के सचिव पद पर गौरी शंकर महतो विराजमान थे। उनके निधन से सरायकेला छऊ जगत में शोक की लहर है। युवा छऊ कलाकार सीनियर फैलोशिप विजेता रजतेन्दु रथ ने गौरी शंकर महतो के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

Advertisements

You missed