Spread the love

अप्रत्याशित कोर्ट फी के विरोध में आज कलम बंद हड़ताल पर

रहेंगे कोर्ट के अधिवक्ता…..

सरायकेला (संजय मिश्रा)  झारखंड स्टेट बर काउंसिल रांची के आह्वान पर पूरे झारखंड के सभी कोर्ट के अधिवक्ता सोमवार को 1 दिन के लिए कलम बंद हड़ताल पर रहते हुए अपने आप को सभी प्रकार के न्यायिक कार्यों से बिल्कुल अलग रखेंगे। उक्त जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया है कि इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी कोर्ट को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान सभी अधिवक्ता अपने दाहिने बांह पर काली पट्टी लगाकर सरकार द्वारा बढ़ाए गए अप्रत्याशित कोर्ट फी का विरोध करेंगे।

उन्होंने बताया कि सरायकेला जिला बार एसोसिएशन द्वारा पूर्व में ही झारखंड विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, जिले के सभी विधायक, मुख्य सचिव, विधि सचिव एवं उपायुक्त सहित सभी संबंधित व्यक्तियों को कोर्ट फी में 4 से 6 गुणा अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में पत्र लिखा जा चुका है। उन्होंने बताया कि एफिडेविट पर Rs 5 के जगह Rs 20, वकालतनामा पर Rs. 5 के जगह Rs. 30, सुईट फाइल केस करने पर 50000 के कोर्ट फी में करोड़ों रूपया का सुईट लड़ने वालों को अब Rs. 300000 कोर्ट फी देने होंगे। इस प्रकार अब कोई गरीब व्यक्ति को न्याय पाने के लिए पहले से कई गुणा ज्यादा रुपया खर्च करना पड़ेगा। न्याय पाना अब ज्यादा खर्चीला हो गया है। जिसका विरोध झारखंड स्टेट बर काउंसिल द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी अधिवक्ता सोमवार को दिन के 12:30 बजे उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर बड़े हुए कोर्ट फी का विरोध कर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

You missed