Spread the love

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में अंतर विद्यालय

शैक्षणिक प्रतियोगिता 2022 का हुआ आयोजन।

सरायकेला Sanjay: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में अंतर विद्यालय शैक्षणिक प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुरु चरण महतो, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव रमानाथ आचार्य, उपाध्यक्ष विषकेसन सतपथी, कोषाध्यक्ष प्रसाद महतो, प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने दीप प्रज्वलन कर किया। वंदना के उपरांत एक-एक कर शिशु वर्ग का प्रश्न मंच प्रतियोगिता, किशोर वर्ग का भाषण प्रतियोगिता, बाल वर्ग का प्रश्न मंच प्रतियोगिता, शिशु वर्ग और बाल वर्ग का आर्ट गैलरी तथा किशोर वर्ग का विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Advertisements
Advertisements

उक्त शैक्षणिक कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के अलावा शिशु मंदिर चांडिल, शिशु मंदिर महालिमुरूप, शिशु मंदिर सीनी, शिशु मंदिर बुरूडीह, संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल, सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल, डीके मेमोरियल स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिए। शिशु वर्ग के प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला, द्वितीय स्थान डीके मेमोरियल सरायकेला और तृतीय स्थान सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल को प्राप्त हुआ। बाल वर्ग प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला,
द्वितीय स्थान शिशु मंदिर चांडिल और
तृतीय स्थान सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल को प्राप्त हुआ। प्रश्न मंच के होस्ट के भूमिका में विद्यालय के शिक्षक रिंकू नाथ सतपति एवं शिक्षिका कुमारी पूर्णिमा मिश्र शिशु वर्ग और बाल वर्ग के प्रश्न मंच प्रतियोगिता के पूरी दायित्व को बखूबी निर्वाहन किया। भाषण प्रतियोगिता किशोर वर्ग में प्रथम स्थान चांडिल शिशु मंदिर की मनीषा कुमारी साहू,
द्वितीय स्थान संत फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल के स्वयं नंदा और तृतीय स्थान शिशु मंदिर सरायकेला के अंकिता पति को प्राप्त हुआ।

आर्ट गैलरी (कला प्रदर्शनी) शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पल्लवी कुंड मोदक, द्वितीय स्थान सुमित कुंभकार और तृतीय स्थान युग वीर आचार्य को जबकि बाल वर्ग में प्रथम स्थान महक रानी महतो, द्वितीय स्थान अनीमा मुंड्री और तृतीय स्थान रितु महतो को प्राप्त हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।उक्त कार्यक्रम में वक्ता के प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में गुरु चरण महतो, तरुण सिंह, अगस्ती बारीक ने अपनी भूमिका निभाई। जबकि प्रसाद महतो, जगदीश महापात्रा, रुपेश मिश्रा विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक की भूमिका निभाई। उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका आशा ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सभी प्रतिभागी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रकार का शैक्षणिक कार्यक्रम हमारे विद्यालय में समय-समय पर होते रहते हैं। इससे छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मी के साथ विभिन्न विद्यालयों से पधारे हुए शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed