Spread the love

30 घंटों में मात्र 6 घंटे बिजली, सरायकेला में जन आक्रोश…….

बिजली विभाग की लापरवाही अब बर्दाश्त से बाहर: मनोज कुमार चौधरी।

सरायकेला। सरायकेला में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। बीते शनिवार को दिन के 11:00 बजे गुल हुई बिजली ने रात्रि के 9:00 बजे जाकर दर्शन दिए। बावजूद इसके भी विद्युत आपूर्ति की अनियमितता पूरी रात भर बनी रही। इधर रविवार के दिन भी अनियमित विद्युत आपूर्ति का दौर जारी रहा। जबकि शाम के तकरीबन 4:00 बजे तेज हवा चलने के साथ ही फिर से बिजली गुल कर दी गई। जो रात्रि समाचार लिखे जाने तक गुल रही।

Advertisements

शनिवार को 10 घंटे तक लगातार गुल रही बिजली के संबंध में भाजपा नेता सह सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी बताते हैं कि बिजली विभाग और चाईबासा नई बिजली लाइन के संवेदक की सेटिंग का खामियाजा सरायकेला वासी भुगत रहे हैं। कई दशकों के बाद चाईबासा सरायकेला के पुराने जर्जर तारों से विद्युत आपूर्ति होती रही थी। लेकिन पिछले पखवाड़े नई विद्युत लाइन की शुरुआत हुई और सरायकेला वासियों में काफी हर्ष था। क्योंकि एक युग का समापन हुआ था।

लेकिन वर्तमान नई लाइन घोटाला का शिकार हो गई। नई लाइन में घटिया किस्म के उपकरण तार लगाए गए। जो कि आज 10 दिन के अंदर दो बार टूट गए हम लोग सुबह 11:00 बजे से लगातार कार्यपालक अभियंता, जूनियर अभियंता, संवेदक के प्रतिनिधि, संवेदक के मिस्त्री, विभाग के मिस्त्रीयो के ऊपर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। ताकि जल्द से विद्युत समस्या का सरायकेला वासीयो को नीदान मिल सके। नई ट्रांसमिशन लाइन के घोटाला की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। अन्यथा मैं दावे के साथ कह सकता हूं नई लाइन पुरानी लाइन से भी बदतर होगी। हम लोग सुबह से उलीझारी मेन है। जिसमें से मुख्य रूप से सोहन सिंह, कुणाल रथ, सुमित रथ, कृष्णा राणा, द्वारा काफी मेहनत किया गया।

 

Advertisements

You missed