Spread the love

मुरुप में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के मुरुप में अर्जुन पुस्तकालय के तत्वाधान में कोविड गाइडलाइन के बीच बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हांडी फोड़ में प्रशांत दास व रूपसी प्रमाणिक,चेयर रेस में दीपाली प्रमाणिक,हिना प्रमाणिक, बॉल पास में सितून प्रमाणिक,मोयनावती प्रमाणिक,शंखध्वनि में मोनिका प्रमाणिक,गीता दास,बिस्कुट रेस में पार्वती दास,चप्पल रेस में ओम होता,बेलून फोड़ में हिना प्रमाणिक,आदरमनी दास, सामान्य ज्ञान में उज्ज्वल प्रमाणिक,मेढक रेस में संदीप सोय,मोमवती रेस में शंभू प्रमाणिक,भानु दास,डांस में सुदाम दास व रूबी प्रमाणिक क्रमश: प्रथम व द्वितीय के रुप में विजेता बने।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य रुप से उपस्थित स्वामी विवेकानंद सेवा स्कूल के संचालक जगत किशोर प्रधान,मुरूप के ग्राम प्रधान जितमोहन महतो व पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष महतो ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिबू प्रमाणिक ने की। मौके पर लालमोहन महतो,प्राणकिष्ट प्रधान, शिबू, विकास, देवाशीष, माधव,मृत्युंजय, निरंजन,समीर, नरेश,सागर,तुलसी,आशीष समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed