Spread the love

होली पर पीडीजे ने सपत्नी मंडल कारा पहुंचकर बंदियों के बीच मिठाई और वस्त्र का किये वितरण…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। होली के दिन सुबह 9:30 बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार स्थानीय मंडल कारा सरायकेला पहुंचे। और होली के शुभ अवसर पर वहां के बन्दियों को होली की शुभकामनाएं दी। अक़्सर देखा जाता है कि लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली का त्योहार मनाते हैं। परंतु प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश अपनी पत्नी संग सरायकेला जेल पहुंचे और महिला एवं पुरुष बन्दियों के बीच मिठाइयां बांटी।

वहां रह रहे महिला बन्दियों के बच्चों के बीच चॉकलेट बांटे। मौके पर उनके साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री कवितांजलि टोप्पो एवं प्रभारी जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार महतो भी मौजूद रहे। उन लोगों ने भी बन्दियों को होली की शुभकामनाएं दीं। सभी ने बन्दियों के बीच कुछ समय बिताया।इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जेल प्रशासन द्वारा प्रदत कपड़े भी वहां की बन्दियों के बीच बांटे और उनसे जेल में सकारात्मक माहौल बनाए रखने का आह्वान किया। ताकि बंदी अपनी पिछली जिंदगी को भूल कर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े।

उन्होंने कहा कि जेल में त्योहार मनाने का उद्देश्य यही है कि बंदियों पर इसका सकारात्मक असर हो और वह बुराई को छोड़कर अच्छाई की दिशा में आगे बढ़े। इससे बन्दियों की मानसिकता में बदलाव आएगा और अपराध करने की प्रवृत्ति दूर होगी।

Advertisements

You missed