
महासप्तमी पर राज परिवार ने की खंडाधुआ शस्त्र पूजा…
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों में भी बुधवार को श्रद्धा भाव के साथ मां दुर्गा पूजन उत्सव के महासप्तमी की पूजा की गई। इस अवसर पर श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा मंडप में रजवाड़े के जमाने से चली आ रही खंडाधुआ पूजा परंपरा के तहत परंपरागत शस्त्र पूजा की गई। सरायकेला राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव द्वारा दुर्गा मंडप में संकल्प लेने के पश्चात राजमहल स्थित शस्त्रागार खोला गया।
इस अवसर पर राज परिवार के सभी सदस्य शस्त्रागार से शस्त्र धारण कर पैदल चलते हुए माजना घाट खाली पांव पहुंचे। जहां विधि विधान के साथ शस्त्रों को खरकई नदी के जल में धोया गया। इसके पश्चात शस्त्रों को एक स्थान पर रखते हुए पुजारी द्वारा वनदुर्गा का आह्वान कर पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात राज परिवार के सदस्यों द्वारा शस्त्र धारण कर परंपरागत गाजे बाजे के साथ पैदल चलते हुए श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा मंडप पहुंचे। जहां सरायकेला राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने बतौर यजमान शस्त्र पूजा की।
इसके पश्चात शस्त्रों को मां दुर्गा के चरणों में समर्पित कर दिया। परंपरा रही है कि विजयादशमी तक विषम परिस्थिति उपस्थित होने के बावजूद भी राज परिवार के सदस्य शस्त्र नहीं उठाते हैं। विजयादशमी के अवसर पर अपराजिता पूजन के पश्चात ही राज परिवार के सदस्य पुनः शस्त्र धारण करेंगे।
