Spread the love

गांधी जयंती पर जिले के सभी पंचायतों में ग्राम स्तर पर विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले के सभी प्रखंडों के लगभग 159 पंचायत/ग्राम स्तर (सरायकेला-14, खरसावां-9, गम्हरिया-36, कुचाई-18, राजनगर-8, चांडिल-12, इचागढ़-14, नीमडीह-13 तथा कुकड़ू-35) पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा सिखाए गए आदर्श को याद किया गया। तत्पश्चात ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों को वनाधिकार विषयक पर शपथ दिलाया गया।

ग्राम सभा में ली गई सामूहिक शपथ:-
आज महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर हम सभी ग्रामवासी यह शपथ लेते हैं कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के द्वारा दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति का गठन/ पुनर्गठन करेंगे तथा वन पर निर्भर लोगों और समुदायों को वन अधिकार पट्टा दिए जाने हेतु उनके दावा पर नियम के अनुसार अनुशंसा करेंगे।
हम सभी जल, जंगल और जमीन और इसके संसाधनों की रक्षा के लिए समर्पित और संगठित प्रयास करेंगे।

ग्राम सभा में ग्राम पंचायत, जिला परिषद, डीएमएफटी मद सहित अन्य मदों द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। ग्रामीण स्तर पर आधारभूत संरचनाएं यथा स्वास्थ्य संबंधित, शिक्षा संबंधित, आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित, पेयजल संबंधित के साथ-साथ टाइड और अनटाइड फण्ड द्वारा क्रियान्वित योजनाओं पर भी ग्राम- सभा में विचार विमर्श किया गया।

Advertisements

You missed