Spread the love

शिक्षक दिवस के अवसर पर सहायक अध्यापकों ने काला बिल्ला लगाकर नियमावली का किया विरोध…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के सहायक अध्यापकों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। इस अवसर पर जेटेट सफल सहायक अध्यापकों ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली का विरोध करते हुए सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए वर्ष 2012 की शिक्षक नियुक्ति नियमावली के आधार पर नियुक्ति की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य किये। संघ के जिलाध्यक्ष बादल सिंह सरदार ने बताया कि सरकार और उसके अधिकारियों द्वारा सिर्फ बरगलाकर शिक्षक नियुक्ति को पेंच में फंसाने का काम किया जा रहा है।

जबकि सभी अर्हता पूरी कर रहे झारखंड के भूमिपुत्र जेटेट सफल सहायक अध्यापकों को शिक्षक नियुक्ति के नाम पर धोखा दिए जाने का काम किया जा रहा है। जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिले के सहायक अध्यापकों ने सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।

मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार ने कहा कि हुए समझौते के आधार पर नियमावली के तहत कोई भी सुविधा सहायक अध्यापकों की बहाल नहीं की गई है। और ना ही एक मांग वेतनमान के लिए सरकार की ओर से कोई भी कदम आगे बढ़ाया गया है। जिससे जिले सहित राज्य भर के सहायक अध्यापकों में भारी आक्रोश है।

प्रदेश मोर्चा के आह्वान पर सांकेतिक रूप से विरोध जताते हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जा रहा है। बावजूद इसके सरकार यदि सहायक अध्यापकों के कल्याण की दिशा में और वेतनमान दिए जाने की दिशा में कार्य करती है तो भविष्य में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलनात्मक रूख किया जाएगा।

Advertisements

You missed