Spread the love

अधिक मास सहित पावन सावन महीने के सातवें सोमवारी पर उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब; भव्य कांवड़ यात्रा के साथ कांवरियों ने किया जलाभिषेक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। अधिक मास सहित पावन सावन महीने के सातवें सोमवारी पर सरायकेला पूरी तरह से शिवमय बना रहा। प्रातः बेला से ही शिव भक्तों का विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का दौर जारी रहा। इस दौरान सरायकेला पुराने बस स्टैंड चौक के भैरव युवा संघ के तत्वावधान भव्य एवं विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया।

जिसमें तकरीबन 500 से अधिक कांवरिया शामिल रहे। संजय ग्राम स्थित संजय नदी से कांवर में पवित्र जल लेकर गाजे-बाजे के साथ कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया। जो हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे के साथ तकरीबन 10 किलोमीटर की पैदल कावड़ यात्रा कर सरायकेला के कुदरसाई स्थित बाबा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।

इस दौरान कांवड़ यात्रा में विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य, लीपू महंती एवं सपन कामिला सहित अन्य प्रमुख रूप से शामिल रहे। इधर सेवादल में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने शामिल होकर कावड़ियों के बीच सेवादल के कार्यकर्ताओं के साथ मीठे शरबत और फल का वितरण किया। इस अवसर पर गेस्ट हाउस शिव भक्त मंडली द्वारा कांवरिया सेवा कार्य करते हुए कांवड़ यात्रा कर रहे कांवरियों के बीच शीतल पेयजल, मीठा शरबत और फल का वितरण किया गया।

गेस्ट हाउस शिव भक्त मंडली सेवादल में पूर्व वार्ड पार्षद जुगल तापे, डॉ चंदन कुमार, मिलन पोद्दार एवं लालू सहित अन्य शामिल रहे। इस दौरान कावड़ियों के सुरक्षा और सेवा के लिए बाइक सेवादल साथ साथ चलता रहा। वही पूरे मार्ग सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर सरायकेला पुलिस साथ साथ मुस्तैद रही। बाबा बुद्धेश्वर शिव महादेव मंदिर पहुंचने के बाद सभी कांवड़ियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र एवं राज्य के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल प्रार्थना की।

Advertisements

You missed