विश्व पर्यावरण दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन…
सरायकेला (संजय मिश्रा)। इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर वूमंस कॉलेज की जियोलॉजी डिपार्टमेंट हेड डॉ अंजली श्रीवास्तव उपस्थित रहे। महाविद्यालय के निदेशक आरएन मोहंती ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण की अपील की।
डॉक्टर अंजली श्रीवास्तव ने प्लास्टिक के उपयोग से हो रहे पर्यावरण को हनी के संबंध में जानकारी दी। तथा भारतीय सभ्यता अपनाकर फिर से पर्यावरण और जीवन को खुशहाल बनाने के टिप्स उन्होंने दिए। सेमिनार का संचालन प्रोफेसर श्रावणी मुखर्जी ने किया। मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर ओम प्रकाश, B.Ed की छात्रा ज्योति पर्णा दास ने भी पर्यावरण सुरक्षा को लेकर युवाओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सुमन कुमारी, इंदु कुमारी, पुष्पा कुमारी, माधुरी कुमारी, वंदना कुमारी, सिक्की कुमारी, अंशु देव एवं रंजनी कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।